कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
कैसा चक्कर चलाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||
जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी,
जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी,
कैसा चीर बढ़ाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||
जहर का प्याला राणाजी ने भेजा,
जहर का प्याला राणा जी ने भेजा,
कैसा अमृत बनाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||
जब प्रहलाद कहाड़ में गेरा,
जब प्रहलाद कहाड़ में गेरा,
कैसा कमाल खिलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||
जब नरसी ने तुमको टेरा,
जब नरसी ने तुमको टेरा,
कैसा भात भराया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||
जब अर्जुन ने जैव्रत को मारा,
जब अर्जुन ने जैव्रत को मारा,
कैसा सूरज छिपाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||
जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा,
जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा,
सबका कष्ट मिटाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||
कैसा चक्कर चलाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ||
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiये चमक ये दमक – भजन
- hindiसजा दो घर को गुलशन सा – भजन
- hindiइतनी विनती है तुमसे कन्हैया – भजन
- hindiसांवरे तुमको पाना – भजन
- hindiमैं अपना किसे बनाऊं – भजन
- hindiहरि नाम नहीं तो जीना क्या – भजन
- hindiमेरा छोटा सा संसार – भजन
- hindiनैना नीचा करले श्याम से – भजन
- hindiनैन तेरे है कजरारे – भजन
- hindiमेरे दिल की पतंग कट गयी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiमुझे अपने ही रंग में रंगले – भजन
- hindiएक हरि को छोड़ किसी की – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now