कौन काटता राम के बंधन जो हनुमान ना होते
कौन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते ||
राम और रावण युद्ध हुआ,
हनुमान ने रक्षा किन्ही,
हनुमान ने रक्षा किन्ही,
लक्ष्मण को जब शक्ति लागि,
ला संजीवनी दीन्हि,
ला संजीवनी दीन्हि,
कौन बचाता लक्ष्मण जी को,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौंन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते ||
राम लखन को हर कर ले गया,
अहिरावण बलकारी,
अहिरावण बलकारी,
बलि चढ़ाने काली की जब,
उसने करि तैयारी,
उसने करि तैयारी,
काली रूप धारकर हनु ने,
अहिरावण को मारा,
राम लखन को छुड़ाके लाया,
ये ही राम दुलारा,
ये ही राम दुलारा,
कौन काटता ये सब संकट,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौंन काटता राम के बँधन,
जो हनुमान ना होते ||
भरत के प्राण बचावन कारण,
आप अयोध्या आए,
आप अयोध्या आए,
आय रहे है राम जी,
समाचार पहुंचाए,
समाचार पहुंचाए,
भरत ने उनको गले लगाया,
धन्य धन्य उपकारी,
धन्य धन्य उपकारी,
तुम ना होते हनुमान तो,
जलती चिता हमारी,
जलती चिता हमारी,
भरत की विपदा कौन मिटाता,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते ||
कौन काटता राम के बँधन,
जो हनुमान ना होते,
जो हनुमान ना होते,
कौंन काटता राम के बंधन,
जो हनुमान ना होते ||
जय जय महावीर बजरंगबलि,
जय जय महावीर बजरंगबलि,
बजरंगबली मोरी नाँव चली,
बजरंगबली मोरी नाँव चली,
जय जय महावीर बजरंगबलि ||
बोलो बजरंगबली की जय ||
Read in More Languages:- hindiआज मंगलवार है – भजन
- hindiमंगल मूरति राम दुलारे – भजन
- hindiमेरे दरवाजे पे हनुमान का, पहरा होता है – भजन
- hindiवीर हनुमाना अति बलवाना – भजन
- hindiश्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे – भजन
- hindiश्री हनुमान साठिका
- hindiजय बजरंगबली जय हनुमान
- hindiराम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
- hindiहनुमान तुम्हारा क्या कहना
- hindiजय हो तुम्हारी जी बजरंगबली
- sanskritवीर हनुमाना अति बलवाना
- sanskritबजरंग बाण
- hindiश्री हनुमान पचासा
- hindiराम नाम को रटने वाले – भजन
- hindiश्री राम की तू जपले रे माला – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
