|| माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – भजन ||
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।
ज्योत जगा के, सर को झुका के,
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
मनाऊंगी, मैं आउंगी॥
संतो महंतो को बुला के
घर में कराऊं जगराता।
सुनती है सब की फरियादें,
मेरी भी सुन लेगी माता।
झोली भरेगी, संकट हरेगी,
भेटा गाऊँगी,
मैं मनाऊंगी, भेटें गाऊँगी,
मनाऊंगी, मैं आउंगी॥
॥ माँ मुरादे पूरी करदे…॥
दिल से सुनो शेरा वाली माँ,
खड़ी मैं बन के सवाली।
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ,
गोदी है लाल से खाली।
कृपा करो, गोदी भरो, मैं दर पे आउंगी,
मैं भेटें गाऊँगी, मैं आउंगी, मैं गाऊँगी॥
॥ माँ मुरादे पूरी करदे…॥
भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ,
और गुफा तेरी नयारी।
भाग्य विदाता ज्योता वाली माँ,
कहती है दुनिया सारी।
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥
॥ माँ मुरादे पूरी करदे…॥
कृपा करो वरदानी माँ,
छाया है गम का अँधेरा।
तेरे बिना मेरा कोई ना,
मुझ को भरोसा है तेरा।
दाति तुम्हारा, ले के सहारा,
दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥
॥ माँ मुरादे पूरी करदे…॥
माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।
ज्योत जगा के, सर को झुका के,
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी,
मनाऊंगी, मैं आउंगी॥
- hindiवो है जग से बेमिसाल सखी – भजन
- hindiसज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी – भजन
- hindiटूटी टपरिया मेरी माँ गरीब घर आ जाना – भजन
- hindiतुमको तुम्हारे बेटे पुकारे – भजन
- hindiमैया तेरे चरणों की – भजन
- hindiभक्तों को दर्शन दे गई – भजन
- hindiओ जंगल के राजा – भजन
- hindiकभी फुर्सत हो तो जगदम्बे – भजन
- hindiहे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम – भजन
- hindiबेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए – भजन
- hindiसावन की बरसे बदरिया – भजन
- hindiबेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ – भजन
- hindiचलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – भजन
- hindiआ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी - भजन MP3 (FREE)
♫ माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी - भजन MP3