|| मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन ||
मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,
मैं क्या चाहता हूँ,
ये तुम ही जानो,
मै कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जान ॥
ना दीनता है ना भाव भक्ति,
ना कुछ भजन है ना आत्मशक्ति,
मैं क्या देखता हूँ,
ये तुम ही जानो,
मै कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो ॥
दुनिया से मुझको फुर्सत ना मिलती,
तक़दीर की मेरी अटकन ना मिटती,
मैं क्या मांगता हूँ,
ये तुम ही जानो,
मै कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो ॥
यही दर्द दिल में तड़पन है भारी,
तेरे दर पे आया आगे मर्जी तुम्हारी,
मैं पागल बना हूँ,
ये तुम ही जानो,
मै कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो ॥
मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,
मैं क्या चाहता हूँ,
ये तुम ही जानो,
मै कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो ॥
- hindiलाज रखो हे कृष्ण मुरारी
- hindiमैं ढूँढता तुझे था – प्रार्थना
- hindiलड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा
- hindiलागी लागी है लगन म्हाने श्याम नाम की
- hindiमाखन खा गयो माखनचोर
- hindiमन बस गयो नन्द किशोर बसा लो वृन्दावन में
- hindiमन चल रे वृन्दावन धाम
- hindiमन के मंदिर में प्रभु को बसाना
- hindiमैया मोरी मैं नहिं माखन खायो
- hindiमैया री मैया एक खिलौना दिलवा दे
- hindiमन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है
- hindiमन नो मोरलियो रटे
- hindiमनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन
- hindiमैं तो बन के दुल्हन आज सजी
- hindiमत घबरा मन बावरे
Found a Mistake or Error? Report it Now