।।मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो – भजन।।
माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,
इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,
जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,
ऐसा तो दुनिया में कोई धर्म नहीं है
।।भजन।।
मैया कृपा करदो, झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम, सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भरदो ।
मेरी विनती सुनकर मत ठुकरा देना
अपना बालक जान मुझे अपना लेना
अर्पण तुम्हारी सेवा में हम प्राण करेंगे
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा करदो, झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम, सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भरदो ।
दृष्टि दया शर्मा पे माँ अब तो करदो
अपने भक्तो की मैया झोली भरदो
हरदम तुम्हारे नाम का गुणगान करेंगे
नित ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा करदो, झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम, सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भरदो ।
मैया कृपा करदो, झोली मेरी भरदो ।
तेरी दया का हम, सदा गुणगान करेंगे ।
तेरा ध्यान करेंगे ।
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भरदो ।
Read in More Languages:- hindiवो है जग से बेमिसाल सखी – भजन
- hindiसज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी – भजन
- hindiटूटी टपरिया मेरी माँ गरीब घर आ जाना – भजन
- hindiतुमको तुम्हारे बेटे पुकारे – भजन
- hindiमैया तेरे चरणों की – भजन
- hindiभक्तों को दर्शन दे गई – भजन
- hindiओ जंगल के राजा – भजन
- hindiकभी फुर्सत हो तो जगदम्बे – भजन
- hindiहे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम – भजन
- hindiबेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए – भजन
- hindiसावन की बरसे बदरिया – भजन
- hindiबेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ – भजन
- hindiचलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – भजन
- hindiआ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
