मैंने बाँध लिया प्रेम वाला कँगना
मैंने बाँध लिया प्रेम वाला कँगना,
मैंने बाँध लिया,हाँ मैंने बाँध लिया,
मैंने बाँध लिया, प्रेम वाला कँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।।
मेरा मन पापी,
पाप करना ही छोड़ दे,
दुनिया से नाता तोड़,
तेरे संग जोड़ दे,
यही मांग मेरी,
यही मांग मेरी
यही मांग मेरी और कोई मँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।।
मेरा मन पानी प्रभु,
पावन तू कर दे,
मेरा तेरा नाता जुड़े,
ऐसा मुझे वर दे,
तेरे रंग ऊपर,
तेरे रंग ऊपर,
तेरे रंग ऊपर चढ़े कोई रंग ना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।।
ऐ मेरे श्याम प्रभु,
तेरा गुण गाउँ,
तेरा गुण गाँउ प्रभू,
तुमको मनाऊँ,
तेरे सिवा प्रभु,
तेरे सिवा प्रभु,
तेरे सिवा प्रभु मेरे और कोई संग ना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।।
मैंने बाँध लिया प्रेम वाला कँगना,
मैंने बाँध लिया,हाँ मैंने बाँध लिया,
मैंने बाँध लिया, प्रेम वाला कँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।।
- hindiश्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है
- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiभर दे रे श्याम झोली भर दे
- hindiतूने अजब रचा भगवान खिलौना मिट्टी का
- hindiघर घर बधाई बाजे रे देखो
- hindiकाली काली अलकों के फंदे क्यों डाले
- hindiराधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक
- hindiजरी की पगड़ी बांधे
- hindiजरा इतना बता दे कान्हा
- hindiमेरा आप की कृपा से
- hindiहाथी घोड़ा पाल की
- hindiतेरो लाल यशोदा छल गयो री – भजन
- hindiमोहन से दिल क्यों लगाया है
- hindiकाली कमली वाला मेरा यार है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
Found a Mistake or Error? Report it Now
