मतबल की दुनिया सारी सच्ची श्याम तुम्हारी यारी
तर्ज – ये गलियां ये चौबारा
मतबल की दुनिया सारी,
सच्ची श्याम तुम्हारी यारी,
अब तेरे सिवा मेरे बाबा,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
अपनों की हूँ ठुकराई,
मैं शरण तुम्हारी आई,
अब तेरे सिवा मेरे बाबा,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
की मेरा यहाँ कोई नहीं ||
मेरे जीवन की अटकी है नैया,
पार कर दो बनके खिवैया,
तुम ही पालक हो जग के रचैया,
थाम लो श्याम मेरी कलैया,
ऐसी मुश्किल घडी मुझपे आई,
प्रीत अपनी हुई है पराई,
हर कदम मैंने ठोकर है खाई,
बाबा मैं हूँ एक दुखियारी,
मैं शरण तुम्हारी आई,
अब तेरे सिवा मेरे बाबा,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
की मेरा यहाँ कोई नहीं ||
कबतक मैं चुपचाप रहूं,
कबतक बोझ ग़मों का सहुँ,
आता नहीं नजर कोई,
जिससे दिल की मैं बात कहूं,
हारे के सहारे तुम हो,
तुम तीन बाण के धारी,
प्रेमी से प्रेम निभाते,
ओ लीले के असवारी,
उम्मीद लगाई है तुमसे,
एक आस लगाई है तुमसे,
अब तेरे सिवा मेरे बाबा,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
की मेरा यहाँ कोई नहीं ||
रूठे हमसे सारा जमाना,
पर तुम ना हमें ठुकराना,
ये जीवन तुमको सौंप दिया,
मुझे अपना बनाये रखना,
मैं तेरा तू मेरा बाबा,
सरकार मेरे मेरे दाता,
अहसान ये मुझपे करना,
हर जनम में निभाना साथ मेरा,
पीड़ा हर लो संकट हारी,
कुंदन के श्याम बिहारी,
अब तेरे सिवा मेरे बाबा,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
की मेरा यहाँ कोई नहीं ||
मतबल की दुनिया सारी,
सच्ची श्याम तुम्हारी यारी,
अब तेरे सिवा मेरे बाबा,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
अपनों की हूँ ठुकराई,
मैं शरण तुम्हारी आई,
अब तेरे सिवा मेरे बाबा,
की मेरा यहाँ कोई नहीं,
की मेरा यहाँ कोई नहीं ||
- hindiइतनी विनती है तुमसे कन्हैया – भजन
- hindiसांवरे तुमको पाना – भजन
- hindiमैं अपना किसे बनाऊं – भजन
- hindiहरि नाम नहीं तो जीना क्या – भजन
- hindiमेरा छोटा सा संसार – भजन
- hindiनैना नीचा करले श्याम से – भजन
- hindiनैन तेरे है कजरारे – भजन
- hindiमेरे दिल की पतंग कट गयी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiकैसा चक्कर चलाया रे – भजन
- hindiमुझे अपने ही रंग में रंगले – भजन
- hindiएक हरि को छोड़ किसी की – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiराधे ब्रज जन मन सुखकारी – भजन
- hindiडूबतो को बचा लेने वाले – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now