Download HinduNidhi App
Shri Krishna

मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना – भजन

Mujhe Raas Aa Gaya Hai Tere Dar Par Sar Jhukaana Bhajan Hindi

Shri KrishnaBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना

मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना ||

मुझे इसका गम नहीं है,
यह दुनिया रुठ जाए,
मुझे इसका गम नहीं है,
यह दुनिया रुठ जाए,
मेरी जिंदगी के मालिक,
कहीं तुम ना रूठ जाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना ||

तेरी बंदगी से पहले,
मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले,
मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बना दी,
मेरी जिंदगी फसाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना ||

दुनिया की ठोकरों से,
आया मैं तेरे द्वारे,
दुनिया की ठोकरों से,
आया मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन,
अब और ना सताना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना ||

तेरी सांवरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई है,
तेरी सांवरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई है,
अब आ भी जाओ मोहन,
करके कोई बहाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना ||

मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना ||

Read in More Languages:

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना - भजन PDF

Download मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना - भजन PDF

मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना - भजन PDF

Leave a Comment