Download HinduNidhi App
Misc

श्री प्रेतराज आरती

Pretraj Aarti Hindi

MiscAarti (आरती संग्रह)हिन्दी
Share This

॥ आरती ॥

दीन दुखिन के तुम रखवाले,
संकट जग के काटन हारे।
बालाजी के सेवक जोधा,
मन से नमन इन्हें कर लीजै।

आरती प्रेतराज की कीजै…

जिनके चरण कभी ना हारे,
राम काज लगि जो अवतारे।
उनकी सेवा में चित्त देते,
अर्जी सेवक की सुन लीजै।

आरती प्रेतराज की कीजै…

बाबा के तुम आज्ञाकारी,
हाथी पर करे असवारी।
भूत जिन्न सब थर-थर काँपे,
अर्जी बाबा से कह दीजै।

आरती प्रेतराज की कीजै…

जिन्न आदि सब डर के मारे,
नाक रगड़ तेरे पड़े दुआरे।
मेरे संकट तुरतहि काटो,
यह विनय चित्त में धरि लीजै।

आरती प्रेतराज की कीजै…

वेश राजसी शोभा पाता,
ढाल कृपाल धनुष अति भाता।
मैं आनकर शरण आपकी,
नैया पार लगा मेरी दीजै।

आरती प्रेतराज की कीजै…

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
श्री प्रेतराज आरती PDF

Download श्री प्रेतराज आरती PDF

श्री प्रेतराज आरती PDF

Leave a Comment