|| प्यारे हनुमान एक काम कर दे ||
राम के दुलारे एक काम कर दे,
प्यारे हनुमान एक काम कर दे,
तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,
राम के दुलारे एक काम कर दे ॥
मेरे हृदय में ऐसा दीप जला दो,
तेरे चरणों में मेरा ध्यान लगा हो,
मेरे सिर पे भी बाला हाथ धर दे,
तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,
राम के दुलारे एक काम कर दे ॥
पूजा पाठ जानू नहीं तेरी बालाजी,
तेरे हाथो में है डोर मेरी बालाजी,
जीवन नैया डोल रही पार करदे,
तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,
राम के दुलारे एक काम कर दे ॥
सालासर वाले तेरा पार नहीं है,
मेहंदीपुर जैसा दरबार नहीं है,
मेरी झोली में भी थोड़ी भक्ति भरदे,
तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,
राम के दुलारे एक काम कर दे ॥
तुमसा ना ज्ञानी ध्यानी कोई जग में,
सारी दुनिया ही झुके तेरे पग में,
‘चोखानी’ के दुःख सारे दूर कर दे,
तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,
राम के दुलारे एक काम कर दे ॥
राम के दुलारे एक काम कर दे,
प्यारे हनुमान एक काम कर दे,
तेरे भक्तों में मेरा नाम कर दे,
राम के दुलारे एक काम कर दे ॥
Read in More Languages:- hindiलाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है
- hindiमंगल को जन्मे, मंगल ही करते
- hindiमेरा बजरंगी हनुमान, बड़ा ही अलबेला है
- hindiमेरा संकट कट गया जी
- hindiमेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले
- hindiमेरे बालाजी सरकार मैं तेरा हो जाऊँ
- hindiमेरे हनुमान का तो, काम ही निराला है
- hindiमेरे पवनपुत्र हनुमान, करूं मैं तेरा हर पल ध्यान
- hindiमेरी बालाजी सुनेंगे फरियाद
- hindiमेरी विनती सुनो हनुमान, शरण तेरी आया हूँ
- hindiमुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है
- hindiनफरत की दुनिया में, हो गया जीना अब दुश्वार
- hindiओ पवन पुत्र हनुमान
- hindiपाताल विजय करके आए, उल्टे हनुमान जी
- hindiपवन पुत्र हनुमान तुम्हारी, अजब अनोखी माया है
Found a Mistake or Error? Report it Now