॥सरकार तुम्हारे चरणों में, एक दीन भिखारी आया है – भजन॥
सरकार तुम्हारे चरणों में,
एक दीन भिखारी आया है,
एक दीन भिखारी आया है,
वो झोली खाली लाया है,
भगवान तुम्हारे चरणों में,
एक दीन भिखारी आया है ॥
मन तो लगाया तेरी भक्ति में,
सेवा में समर्पित काया है,
दरबार तुम्हारा सांचा है,
बाकी सब झूठी माया है,
सरकार तुम्हारे चरणो में,
एक दीन भिखारी आया है ॥
सुना है तू सुनता है उसकी,
जो दर दर ठोकर खाया है,
अब शरण मिले चरणों में तेरे,
बस आशा इतनी लाया है,
सरकार तुम्हारे चरणो में,
एक दीन भिखारी आया है ॥
परवाह नहीं मुझको जग की,
जब सर पर तेरी छाया है,
भजनों से रिझाएँ ये पागल,
तुझे दिल से आज मनाया है,
सरकार तुम्हारे चरणों में,
एक दीन भिखारी आया है,
एक दीन भिखारी आया है,
वो झोली खाली लाया है,
भगवान तुम्हारे चरणों में,
एक दीन भिखारी आया है ॥
- hindiशिव अमृतवाणी
- gujaratiશિવ અમૃતવાણી
- teluguశివ అమృతవాణీ
- bengaliশিব অমৃতবাণী
- tamilஶிவ அம்ருʼதவாணீ
- kannadaಶಿವ ಅಮೃತವಾಣೀ
- malayalamശിവ അമൃതവാണീ
- punjabiਸ਼ਿਵ ਅਮ੍ਰੁਤਵਾਣੀ
- odiaଶିବ ଅମୃତବାଣୀ
- hindiचलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो – भजन
- hindiसुबह सुबह ले शिव का नाम – भजन
- hindiहे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ – भजन
- hindiशिव का डमरू डम डम बाजे – भजन
- hindiशिव ही सत्य है, शिव ही सुन्दर – भजन
- hindiमेरे शंकर सा देव नही दूजा रे – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now