तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ
तर्ज – जगत के रंग क्या देखूं
तमन्ना फिर मचल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी ज़िन्दगी सवर जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ,
तमन्ना फिर मचल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ ||
मुझे ग़म है के मैंने ज़िन्दगी में,
कुछ नहीं पाया,
हाँ मैंने कुछ नहीं पाया,
ये ग़म दिल से निकल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
तमन्ना फिर मचल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ ||
ये दुनिया भर के सब झगड़े,
और विश्वास पर घाते,
विश्वास पर घाते,
बला हर एक टल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
तमन्ना फिर मचल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ ||
मेरे अपनों ने ही मुझको,
दिए है घाव जो गहरे,
दिए है घाव जो गहरे,
मरहम का काम हो जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
तमन्ना फिर मचल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ ||
मेरे जीवन के गुलशन की,
बहारो पर खिजा छाई,
बहारो पर खिजा छाई,
ये मौसम भी बदल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
तमन्ना फिर मचल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ ||
नहीं मिलते हो तुम मुझसे,
तो मोह दुनिया से होता है,
तो मोह दुनिया से होता है,
कटे सारे ये भव बंधन,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
तमन्ना फिर मचल जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ ||
तमन्ना फिर मचल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी ज़िन्दगी सवर जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ,
तमन्ना फिर मचल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ ||
- hindiमेरे बांके बिहारी लाल भजन
- hindiछोटी छोटी गैया
- hindiराम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiये चमक ये दमक – भजन
- hindiसजा दो घर को गुलशन सा – भजन
- englishKeshav Kunj Bihari Ki Aarti
- hindiकेशव कुञ्ज बिहारी की आरती
- hindiइतनी विनती है तुमसे कन्हैया – भजन
- hindiसांवरे तुमको पाना – भजन
- hindiमैं अपना किसे बनाऊं – भजन
- hindiहरि नाम नहीं तो जीना क्या – भजन
- hindiमेरा छोटा सा संसार – भजन
- hindiनैना नीचा करले श्याम से – भजन
- hindiनैन तेरे है कजरारे – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now