तैनू रोज बुलावेंगे भजन
तेनु रोज बुलावांगे,
तेनु रोज बुलावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
तैनू रोज बुलावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे ||
साडा होर ठिकाणा नई,
साडा होर ठिकाणा नई,
वृन्दावन छड तेरा,
कित्ते और भी जाना नई,
वृन्दावन छड तेरा,
कित्ते और भी जाना नई ||
साडी प्यास बुझा दे तू,
साडी प्यास बुझा दे तू,
अपना ये मुख प्यारा,
एक बार दिखा दे तू,
अपना ये मुख प्यारा,
एक बार दिखा दे तू ||
तू प्यार दा सागर है,
तू प्यार दा सागर है,
एक बून्द ही दे श्यामा,
साडी भर जानी गागर है,
तैनू रोज बुलावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे ||
एक करम कमा दे तू,
एक करम कमा दे तू,
उतरे ना नशा जिस दा,
एक कत्तरा पीला दे तू,
उतरेना नशा जिस दा,
एक कत्तरा पीला दे तू,
तैनू रोज बुलावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे ||
साडा सा ही रुक जावे,
साडा सा ही रुक जावे,
जदो तेरो नाम बिसरे,
ओ तो जान ही मूक जावे,
जदो तेरो नाम बिसरे,
ओ तो जान ही मूक जावे ||
असि फक्कड़ दीवाने हाँ,
असि फक्कड़ दीवाने हाँ,
सागर देवांगु असि खुद तो बेगाने हाँ,
सागर देवांगु असि खुद तो बेगाने हाँ,
तैनू रोज बुलावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे ||
तेनु रोज बुलावांगे,
तेनु रोज बुलावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे,
तैनू रोज बुलावांगे,
सुधबुध भूल अपनी,
राधे राधे गावांगे ||
- hindiआई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी
- hindiएक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे
- hindiछोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
- hindiअरे रे मेरी जान है राधा
- hindiहे करुणा मयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है
- hindiजिस देश में, जिस भेष में, जिस धाम में रहो
- hindiकैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना
- hindiकभी भूलू ना.. मेरे राधा रमण
- hindiकरदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार
- hindiखुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का
- hindiकरुणामयी किरपामयी, मेरी दयामयी राधे
- hindiलाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है
- hindiमैं तो आई वृन्दावन धाम, किशोरी तेरे चरनन में
- hindiमेरी विनती यही है! राधा रानी
- hindiमिशरी से मिठो नाम
Found a Mistake or Error? Report it Now
