|| तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे – भजन ||
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे ॥
बेटे तुम्हारे लाखों है मैया,
किसी का महल है,
किसी की है कुटिया,
तुम्हे एक जैसे,
लगते है सारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे ॥
ना हिरे ना मोती ना,
जवाहरात है माँ,
ना ही अमीरों की,
यहाँ ठाठ है माँ,
मगर तेरा मंदिर है,
दिल में हमारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे ॥
दिन रात तेरी,
सेवा करेंगे,
बिठाकर के पलकों में,
तुमको रखेंगे,
‘सोनू’ तुम्हारी बाट निहारें,
आ जाओ मैया घर में हमारे ॥
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे ॥
- hindiवो है जग से बेमिसाल सखी – भजन
- hindiसज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी – भजन
- hindiटूटी टपरिया मेरी माँ गरीब घर आ जाना – भजन
- hindiमैया तेरे चरणों की – भजन
- hindiभक्तों को दर्शन दे गई – भजन
- hindiओ जंगल के राजा – भजन
- hindiकभी फुर्सत हो तो जगदम्बे – भजन
- hindiहे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम – भजन
- hindiबेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए – भजन
- hindiसावन की बरसे बदरिया – भजन
- hindiबेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ – भजन
- hindiचलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – भजन
- hindiआ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now