|| मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – आरती ||
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
हे महालक्ष माँ गौरी,
तुम अपनी आप है जौहरी,
तेरी कीमत तू ही जाने,
तू बुरा भला पहचाने,
यह कहती दिन और राते,
तेरी लिखी ना जाए बाते,
कोई माने या ना माने,
हम भक्त तेरे दीवाने,
तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती ।
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
हे गुणवंती सतवंती,
हे पतवंती रसवंती,
मेरी सुनना यह विनंती,
मेरा चोला रंग बसंती,
हे दुःख भंजन सुखदाती,
हमें सुख देना दिन राती,
जो तेरी महिमा गाये,
मुह मांगी मुरादे पाए,
हर आँख तेरी और निहारती ।
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
हे महाकाली महाशक्ति,
हमें दे दे ऐसी भक्ति,
हे जगजननी महामाया,
है तू ही धुप और छाया,
तू अमर अजर अविनाशी,
तू अनमिट पूरणमाशी,
सब करके दूर अंधेरे,
हमें बक्शो नए सवेरे।
तू तो भक्तों की बिगड़ी संवारती ।
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालियां बोल फूल पाती,
रोम रोम जिव्हा तेरा नाम पुकारती,
आरती ओ मैया आरती,
ज्योतावालिये माँ तेरी आरती ॥
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – नवरात्रि माता के भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमन की मुरादें, पूरी कर माँ – नवरात्रि माता के भजन
- hindiजयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – नवरात्रि माता के भजन
- hindiहे माँ मुझको ऐसा घर दे – नवरात्रि माता के भजन
- hindiसर को झुकालो, शेरावाली को मना लो – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमाँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiदे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमाँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरे मन के अंध तमस में – नवरात्रि माता के भजन
- hindiओ जंगल के राजा – नवरात्रि माता के भजन
- hindiउंचिया पहाड़ा वाली माँ, हो अम्बे रानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiवो है जग से बेमिसाल सखी – नवरात्रि माता के भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती - नवरात्रि माता आरती MP3 (FREE)
♫ मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती - नवरात्रि माता आरती MP3