आओ बसाये मन मंदिर में झांकी सीताराम की
तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगो से
आओ बसाये मन मंदिर में,
झांकी सीताराम की,
जिसके मन में राम नहीं वो,
काया है किस काम की ||
गौतम नारी अहिल्या तारी,
श्राप मिला अति भारी था,
शिला रूप से मुक्ति पाई,
चरण राम ने डाला था,
मुक्ति मिली तब वो बोली,
जय जय सीताराम की,
जिसके मन में राम नहीं वो,
काया है किस काम की ||
जात पात का तोड़ के बंधन,
शबरी मान बढ़ाया था,
हस हस खाते बेर प्रेम से,
राम ने ये फ़रमाया था,
प्रेम भाव का भूखा हूँ मैं,
चाह नहीं किसी काम की,
जिसके मन में राम नहीं वो,
काया है किस काम की ||
सागर में लिख राम नाम,
नलनील ने पथ्थर तेराये,
इसी नाम से हनुमान जी,
सीता जी की सुधि लाये,
भक्त विभीषण के मन में तब,
ज्योत जगी श्री राम की,
जिसके मन में राम नहीं वो,
काया है किस काम की ||
भोले बनकर मेरे प्रभु ने,
भक्तो का दुःख टाला था,
अवतार धर श्री राम ने,
दुष्टों को संहारा था,
व्यास प्रभु की महिमा गाये,
जय हो सीताराम की,
जिसके मन में राम नहीं वो,
काया है किस काम की ||
आओ बसाये मन मंदिर में,
झांकी सीताराम की,
जिसके मन में राम नहीं वो,
काया है किस काम की ||
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
- hindiओ जाने वाले रघुवीर को – भजन
- hindiरामजी की सेना चली – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiरट ले हरी का नाम रे वैरी – भजन
- hindiतेरी पूजा मे मन लीन रहे – भजन
- hindiतेरे मन में राम तन में राम – भजन
- hindiराम का नाम लो श्याम की – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiराम का हर पल ध्यान लगाए – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now