|| आओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की ||
आओ सब महिमा गाये,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
राम नाम का बड़ा व्यापारी,
सेठों का है सेठ,
सेठों का है सेठ,
जब चाहे ये मौज बना दे,
कष्टों को दे मेट,
कष्टों को दे मेट,
करता ना लेट इनपे,
किरपा है राम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
आठों पहर चौबीसो घंटे,
राम नाम गुण गाता,
राम नाम गुण गाता,
सारे काम करे आसान है,
राम से सीधा नाता,
राम से सीधा नाता,
ह्रदय में राम समाए,
संग माता जानकी,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
इनकी मेहर का किसे पता है,
कब किस पर हो जाए,
कब किस पर हो जाए,
इसी आस विश्वास पे दुनिया,
तेरे दर पे आए,
तेरे दर पे आए,
बाबा ने बदली किस्मत,
देखो ‘बलराम’ की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
आओ सब महिमा गाये,
मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई,
सालासर धाम की,
दुनिया दिवानी हो गई,
सालासर धाम की ॥
- hindiआओ राम भक्त हनुमान, हमारे घर कीर्तन में
- hindiभक्त तेरे बुलाये हनुमान रे
- hindiदुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना
- hindiदिल में श्री राम बसे हैं, संग माता जानकी
- hindiबड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली
- hindiबालाजीं मेरी बिगड़ी बना दो मेरे बालाजीं
- hindiबालाजी मने राम मिलन की आस
- hindiबालाजी की दुनिया दीवानी
- hindiबालाजी के चरणों में ये काम कर दिया
- hindiबालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो
- hindiबजरंगी तेरा सोटा कमाल
- hindiबजरंगी सरकार, द्वार तेरे आए
- hindiबजरंगी महाराज, तुम्हे भक्त बुलाते है
- hindiबजरंगी बलशाली, तेरा पार ना कोई पाए
- hindiबजरंगबली हनुमान, तेरा जग में डंका बाज रया
Found a Mistake or Error? Report it Now