॥ बड़ी देर भई, कब लोगे खबर मोरे राम – भजन ॥
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
कब लोगे खबर मोरे राम,
बड़ी देर भई,
कहते हैं तुम हो दया के सागर,
फिर क्यूँ खाली मेरी गागर,
झूमें झुके कभी ना बरसे,
कैसे हो तुम घनश्याम ,
हे राम, हे राम
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
॥ कब लोगे खबर…॥
सुनके जो बहरे बन जाओगे ,
आप ही छलिया कह लाओगे,
मेरी बात बने ना बने ,
हो जाओगे तुम बदनाम,
हे राम, हे राम
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
॥ कब लोगे खबर…॥
चलते-चलते मेरे पग हारे,
आई जीवन की शाम ,
कब लोगे खबर मोरे राम,
हे राम, हे राम
बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
कब लोगे खबर मोरे राम,
बड़ी देर भई,
- hindiआज राम मेरे घर आए
- hindiआज अयोध्या की गलियों में, घुमे जोगी मतवाला
- hindiआदि अंत मेरा है राम
- hindiघर आये राम लखन और सीता
- hindiबोल सुवा राम राम, मीठी मीठी वाणी रे
- hindiबसाले मन मंदिर में राम
- hindiबधैया बाजे आँगने में
- hindiधुला लो पाँव राघव जी, अगर जो पार जाना है
- hindiधन्य वह घर ही है मंदिर, जहाँ होती है रामायण
- hindiबनेंगे सारे बिगड़े काम, प्रभु श्री राम को पूजो
- hindiदेखो राजा बने महाराज
- hindiदे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी
- hindiडाल रही वरमाला अब तो जानकी
- hindiचोला माटी के हे राम
- hindiबिना राम रघुनंदन के, कोई नहीं है अपना रे
Found a Mistake or Error? Report it Now
