राधे राधे राधे कहने की आदत सी हो गयी है
“आदत आदत आदत है,
जिसको पड़ी जिसकी आदत है,
हम पर तो श्री जी ने की है कृपा,
राधे कहने की आदत है ||”
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है,
श्री जी के चरणों मे रहने की,
आदत सी हो गयी है |
श्याम द्वारे आ पडी हूँ,
तेरे नाम के सहारे ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
कोई पागल या दिवाना,
और मस्ताना ही कहे,
ऐसी बातो को अब सहने की,
आदत सी हो गयी है ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
अब चाहे डूबा दो या बना दो,
कोई गम भी तो नही,
हमको तेरे नाम मे बहने की,
आदत सी हो गई है ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
मेरी फ़रियाद पे न तुमने,
कोई गौर ही किया,
बीती बातो को दोहराने की,
आदत सी हो गई है ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है,
श्री जी के चरणों मे रहने की,
आदत सी हो गयी है |
श्याम द्वारे आ पडी हूँ,
तेरे नाम के सहारे ||
राधे राधे राधे कहने की,
आदत सी हो गयी है ||
- hindiराधा कौन से पुण्य किए तूने
- hindiएक नजर कृपा की कर दो
- hindiकिशोरी कुछ ऐसा
- hindiराधा बनकर देखो
- hindiजय राधा माधव
- sanskritश्रीराधाष्टकम्
- hindiसरर लेवे रे सबड़को मारो सांवरो – भजन
- hindiतैनू रोज बुलावेंगे – भजन
- hindiप्रभु नाम में क्या बंदिश – भजन
- hindiगिरधर मेरे मौसम आया – भजन
- hindiमत मारो श्याम पिचकारी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiमेरो खोय गयो बाजूबंद – भजन
- hindiराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी – भजन
- hindiकंकरिया से मटकी फोड़ी – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
