|| एक बार जो रघुबर की नजरो का इशारा हो जाये ||
एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये,
तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये ||
श्री राम तुम्हारे चरणों में,
आशीष सभी को मिलती है,
यह धूल तुम्हारी मिल जाये,
जीवन का सहारा हो जाये ||
एक बार जो रघुवर की,
नजरो का इशारा हो जाये,
तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये ||
सरकार तुम्हारी महफ़िल में,
तकदीर बनाई जाती है,
मेरी भी बिगड़ी बन जाये,
एहसान तुम्हारा हो जाये ||
एक बार जो रघुवर की,
नजरो का इशारा हो जाये,
तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये ||
ये श्री राम का मंदिर है,
भागीरथी गंगा बहती है,
सब लोग यहाँ पे तरते है,
भव पार सभी का हो जाये ||
एक बार जो रघुबर की,
नजरो का इशारा हो जाये,
तेरी लगन में खो जाऊँ मैं,
दुनिया से किनारा हो जाये ||
- hindiसीता राम जी की प्यारी राजधानी लागे – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiवन वन भटके राम – भजन
- hindiबोल पिंजरे का तोता राम – भजन
- hindiजगमग जगमग जोत जली है राम आरती होने लगी है – भजन
- hindiराम की बात करता हूं – भजन
- hindiराम सिया राम – भजन
- hindiसिया राम के चरणों की – भजन
- hindiमेरे राम मुझको देना सहारा – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiअवध में राम आए है – भजन
- hindiराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली – भजन
- hindiजरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now