|| हनुमान तुम्हारा क्या कहना ||
कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना ।
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना ॥
सीता की खोज करी तुमने,
तुम सात समुन्दर पार गये ।
लंका को किया शमशान प्रभु,
बलवान तुम्हारा क्या कहना ॥
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना ।
॥ कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं…॥
जब लखन लाल को शक्ति लगी,
तुम द्रोणागिरी पर्वत लाये ।
लक्ष्मण के बचाये आ कर के,
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना ॥
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना ।
॥ कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं…॥
तुम भक्त शिरोमनी हो जग में,
तुम वीर शिरोमनी हो जग में ।
तेरे रोम रोम में बसते हैं सिया राम,
तुम्हारा क्या कहना ॥
कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना ।
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना ॥
Read in More Languages:- hindiश्री हनुमान साठिका
- hindiजय बजरंगबली जय हनुमान
- hindiराम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
- hindiजय हो तुम्हारी जी बजरंगबली
- sanskritवीर हनुमाना अति बलवाना
- sanskritबजरंग बाण
- hindiश्री हनुमान पचासा
- hindiराम नाम को रटने वाले – भजन
- hindiश्री राम की तू जपले रे माला – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiश्री हनुमान अमृतवाणी
- hindiतेरे जैसा राम भगत- भजन
- hindiलाल लंगोटो हाथ में सोटो – भजन
- hindiएक दिन बोले प्रभु हनुमत से – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now