|| कब लोगे खबर भोले नाथ बड़ी देर भयी ||
कब लोगे खबर भोलेनाथ,
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी,
कब लोगे खबर भोले नाथ,
चलते चलते मेरे पग हारे,
कब लोगे खबर भोलेनाथ ॥
आया हूँ में भी द्वार तुम्हारे,
अपनी झोली आज पसारे,
खाली जाऊँ भला मै केसे,
तेरेदर से हे भोलेनाथ,
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी ॥
अंजाना हूँ राह दिखा दो,
अब तो बाबा हाथ बढ़ालो,
मोह माया में भटका मैं प्राणी,
नही पाऊ डगर भोलेनाथ,
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी ॥
भक्तो को जो ठुकरावोगे,
आप बबा पछतावोगे,
खुद तुमको मनाना होगा,
रूठ जाऊँ अगर भोलेनाथ,
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी ॥
कब लोगे खबर भोले नाथ
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी,
कब लोगे खबर भोलेनाथ,
चलते चलते मेरे पग हारे,
कब लोगे खबर भोलेनाथ ॥
- hindiआज सोमवार है ये शिव का दरबार
- hindiआये है दिन सावन के
- hindiआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
- hindiआ रही है पालकी
- hindiअब दया करो हे भोलेनाथ
- hindiआयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- hindiआया पावन सोमवार
- hindiआओ आ जाओ भोलेनाथ
- hindiभक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला
- hindiबम बम भोले बोल योगिया
- hindiबोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो
- hindiबता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं
- hindiबम बम भोला, पहना सन्यासी चोला
- hindiबम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं
- hindiगलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है
Found a Mistake or Error? Report it Now