।।कण कण में श्याम – भजन।।
खाटू के कण कण में, बसेरा करता साँवरा,
जाने कैसा वेश बनाए, हर गली में आया जाया,
करता साँवरा, सांवरा तुझमे साँवरा,
साँवरा मुझ में सांवरा, सांवरा सब में साँवरा।
रींगस से खाटू नगरी तक, पैदल चलते लोग,
पीठ के बल, कोई पेट के बल, लेट के चलते लोग,
कदम मिला भगतों के संग में, चलता साँवरा,
जाने कैसा वेश बनाए, हर गली में आया जाया,
सांवरा तुझमे साँवरा, साँवरा मुझ में सांवरा,
सांवरा सब में साँवरा।
मेले में खाटू वाले के, जगह जगह पर डेरे,
जगह जगह पर डेरे, इस डेरे कभी उस डेरे,
कहीं पर रैन बसेरे, आते जाते सब पर नजरें,
रखता साँवरा, जाने कैसा वेश बनाए,
हर गली में आया जाया, करता साँवरा,
सांवरा तुझमे साँवरा, साँवरा मुझ में सांवरा,
सांवरा सब में साँवरा।
बाबा के मंदिर में देखो, लम्बी लगे कतारें,
दूर दूर के भक्त अनेकों, उनके अजब नजारें,
कब किसको क्या क्या देना है, परखता साँवरा,
जाने कैसा वेश बनाए, हर गली में आया जाया,
करता साँवरा, सांवरा तुझमे साँवरा,
साँवरा मुझ में सांवरा, सांवरा सब में साँवरा।
खाटू के कण कण में, बसेरा करता साँवरा,
जाने कैसा वेश बनाए, हर गली में आया जाया,
करता साँवरा, सांवरा तुझमे साँवरा,
साँवरा मुझ में सांवरा, सांवरा सब में साँवरा।
- hindiबिगड़ी सँवारी प्रभु – भजन
- hindiहै कलयुग का राजा – भजन
- hindiकलयुग के अवतार ओ खाटू वाले – भजन
- hindiतेरी दया से खाटु वाले – भजन
- hindiबाबा ऐसा मन्त्र मार दे – भजन
- hindiमेहँदी श्याम की – भजन
- hindiजब से हम श्याम तेरे सहारे हुए – भजन
- hindiखाटू श्याम तेरा नाम मैं पुकारूं सुबहो शाम -भजन
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now