Shri Radha

किशोरी कुछ ऐसा

Kishori Kuch Aisa Bhajan Hindi Lyrics

Shri RadhaBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

Join HinduNidhi WhatsApp Channel

Stay updated with the latest Hindu Text, updates, and exclusive content. Join our WhatsApp channel now!

Join Now

|| किशोरी कुछ ऐसा ||

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।

जुबा पे राधा राधा, राधा नाम हो जाए ॥

जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है ।

तो गिरने ना दिया तूने, मुझे थाम लिया है ॥

तुम अपने भक्तों पे कृपा करती हो, श्री राधे ।

उनको अपने चरणों में जगह देती हो श्री राधे ।

तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाए ॥

श्री राधे श्री राधे, राधे राधे श्री राधे ।

श्री राधे श्री राधे, राधे राधे श्री राधे ।

मांगने वाले खाली ना लौटे,

कितनी मिली खैरात ना पूछो ।

उनकी कृपा तो उनकी कृपा है,

उनकी कृपा की बात ना पूछो ॥

ब्रज की रज में लोट कर,

यमुना जल कर पान ।

श्री राधा राधा रटते,

या तन सों निकले प्राण ॥

अगर तुम ना करोगी तो कृपा कौन करेगा ।

अगर तुम ना सुनोगी तो मेरी कौन सुनेगा ॥

॥ किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए..॥

डोलत फिरत मुख बोलत मैं राधे राधे,

और जग जालन के ख्यालन से हट रे ।

जागत, सोवत, पग जोवत में राधे राधे,

रट राधे राधे त्याग उरते कपट रे ॥

लाल बलबीर धर धीर रट राधे राधे,

हरे कोटि बाधे रट राधे झटपट रे ।

ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब,

रट राधे रट राधे राधे रट रे ॥

श्री राधे इतनी कृपा तुम्हारी हम पे हो जाए ।

किसी का नाम लूँ जुबा पे तुम्हारा नाम आये ॥

॥ किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए..॥

वो दिन भी आये तेरे वृन्दावन आयें हम,

तुम्हारे चरणों में अपने सर को झुकाएं हम ।

ब्रज गलिओं में झूमे नाचे गायें हम,

मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाए ॥

वृन्दावन के वृक्ष को,

मर्म ना जाने कोई ।

डार डार और पात पात में,

श्री श्री राधे राधे होए ॥

अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती,

सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती ।

दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार,

चरणों में अपने हमको बिठा क्यूँ नहीं लेती ॥

॥ किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए..॥

श्री वृन्दावन वास मिले,

अब यही हमारी आशा है ।

यमुना तट छाव कुंजन की,

जहाँ रसिकों का वासा है ॥

सेवा कुञ्ज मनोहर निधि वन,

जहाँ इक रस बारो मासा है ।

ललित किशोर अब यह दिल बस,

उस युगल रूप का प्यासा है ॥

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।

जुबा पे राधा राधा, राधा नाम हो जाए ॥

किशोरी इस से बड कर आरजू-ए-दिल नहीं कोई ।

तुम्हारा नाम है बस दूसरा साहिल नहीं कोई ।

तुम्हारी याद में मेरी सुबहो श्याम हो जाए ॥

यह तो बता दो बरसाने वाली,

मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा ।

तेरी दया पर यह जीवन है मेरा,

मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा ॥

ना पूछो किये मैंने अपराध क्या क्या,

कही यह जमीन आसमा हिल ना जाये ।

जब तक श्री राधा रानी शमा ना करोगी,

मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूंगा ॥

बहुत ठोकरे खा चूका ज़िन्दगी में,

तमन्ना तुम्हारे दीदार की है ।

जब तक श्री राधा रानी दर्शा ना दोगी,

मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूंगा ॥

तारो ना तारो मर्जी तुम्हारी,

लेकिन मेरी आखरी बात सुन लो ।

मुझ को श्री राधा रानी जो दर से हटाया,

तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूंगा ॥

मरना हो तो मैं मरू,

श्री राधे के द्वार,

कभी तो लाडली पूछेगी,

यह कौन पदीओ दरबार ॥

आते बोलो, राधे राधे,

जाते बोलो, राधे राधे ।

उठते बोलो, राधे राधे,

सोते बोलो, राधे राधे ।

हस्ते बोलो, राधे राधे,

रोते बोलो, राधे राधे ॥

Read in More Languages:

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download किशोरी कुछ ऐसा PDF

किशोरी कुछ ऐसा PDF

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel Download App