|| माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल – भजन ||
तेरे दरबार का पाने नज़ारा, मैं भी आया हू,
ज़रा देदो माँ चरणों मे सहारा, मैं भी आया हूँ,
सुना है दर पे तेरे इस जहाँ की, हर खुशी मिलती,
जगा दो सोई किस्मत का सितारा, मैं भी आया हूँ
॥ भजन ॥
तू जो दया ज़रा सी करदे, सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर, कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी ॥
तेरी किरपा हो जाये, बिगड़े काम बने सब मैया,
मैं रब को ना मानु, मेरे लिए तू ही रब मैया,
तेरी ज्योत जगे दिन, दुनिया माने शक्ति तेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी ॥
कहते है तेरे दिल में, नदिया ममता की है बहती,
करे प्यार दुलार बड़ा, तू भक्तो के अंग संग रहती,
तेरी दया का अंत नहीं, करदे दूर मुसीबत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी ॥
मूरख अज्ञानी हूँ, मुझको ज्ञान नहीं है कोई,
तेरी महिमा क्या जानूं, पूजा ध्यान नहीं है कोई,
गर खोल से अंखिया तू, फिर खुल जाए किस्मत मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी ॥
जग जननी ऐ माता, ज्योतो वाली शेरो वाली,
तू चाहे तो भर दे पल में, भक्त की खाली झोली,
कहे फिर तू भवरों में, नैया फसी है नैया मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी ॥
तू जो दया ज़रा सी करदे, सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,
हो जाये दुखड़े दूर, कट जाये हर एक विपदा मेरी,
मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी,
माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी ॥
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – नवरात्रि माता के भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमन की मुरादें, पूरी कर माँ – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – नवरात्रि माता आरती
- hindiजयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – नवरात्रि माता के भजन
- hindiहे माँ मुझको ऐसा घर दे – नवरात्रि माता के भजन
- hindiसर को झुकालो, शेरावाली को मना लो – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमाँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiदे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरे मन के अंध तमस में – नवरात्रि माता के भजन
- hindiओ जंगल के राजा – नवरात्रि माता के भजन
- hindiउंचिया पहाड़ा वाली माँ, हो अम्बे रानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiवो है जग से बेमिसाल सखी – नवरात्रि माता के भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल - नवरात्रि माता के भजन MP3 (FREE)
♫ माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल - नवरात्रि माता के भजन MP3