मैं अपना किसे बनाऊं तुझे देखने के बाद
मैं अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मैं किस जगह पे जाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद ||
तस्वीर श्यामा श्याम की,
मेरे मन बसी सी है,
मैं किस तरह भुलाउं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद।
मैं किस जगह पे जाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद ||
सबकुछ दिया है आपने,
मेरा तो कुछ नहीं,
मैं किस तरह चुकाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद।
मैं किस जगह पे जाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद ||
भाता नहीं है कोई भी,
मुझको तेरे सिवा,
मैं किस तरह से पाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद।
मैं किस जगह पे जाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद ||
सतगुरु ने तेरे नाम की,
भक्ति पिला दी है,
मैं होश में ना आऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद।
मैं किस जगह पे जाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद ||
मैं अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मैं किस जगह पे जाऊं,
तुझे देखने के बाद,
मै अपना किसे बनाऊं,
तुझे देखने के बाद ||
- hindiइतनी विनती है तुमसे कन्हैया – भजन
- hindiसांवरे तुमको पाना – भजन
- hindiहरि नाम नहीं तो जीना क्या – भजन
- hindiमेरा छोटा सा संसार – भजन
- hindiनैना नीचा करले श्याम से – भजन
- hindiनैन तेरे है कजरारे – भजन
- hindiमेरे दिल की पतंग कट गयी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiकैसा चक्कर चलाया रे – भजन
- hindiमुझे अपने ही रंग में रंगले – भजन
- hindiएक हरि को छोड़ किसी की – भजन
- hindiजब भी नैन मूंदो – भजन
- hindiराधे ब्रज जन मन सुखकारी – भजन
- hindiडूबतो को बचा लेने वाले – भजन
- hindiलड्डू गोपाल मेरा – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now