|| ओ जंगल के राजा ||
ओ जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा,
मैंने आस की ज्योत जगाई,
मेरे नैनो में माँ है समाई,
मेरे सपने सच तू बना जा,
मेरी माँ को ले के आजा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा ॥
हरपल माँ के संग विराजो,
धन्य तुम्हारी भक्ति है,
शक्ति का तुम बोझ उठाते,
गज़ब तुम्हारी शक्ति है,
तेरे सुन्दर नैन कटीले,
ओ रंग के पीले पीले,
मेरी माँ मुझसे मिला जा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा ॥
पवन रुपी माँ के प्यारे,
चाल पवन की आ जाओ,
देवों की आँखो के तारे,
आओ कर्म कमा जाओ,
आ गहनों से तुम्हे सजाऊँ,
पावों में घुंघरू पहनाऊं,
मैं बजांऊ ढोल और बाजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा ॥
पाके सन्मुख भोली माँ को,
दिल की बातें कर लूँ मैं,
प्यास बुझा लूँ जन्मों की और,
खाली झोली भर लूँ मैं,
माथे चरणों धूल लगा लूँ,
मैं सोया नसीब जगा लूँ,
मेरे दुःख संताप मिटाजा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा ॥
माँ कहेगी बेटा मुझको,
मैं माँ कहके बुलाऊंगा,
ममतारुपी वरदानी से,
वर मुक्ति का पाऊंगा,
सारी दुनिया से जो न्यारी,
छवि सुन्दर ‘अतुल’ प्यारी,
उस माँ का दर्श दिखा जा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा ॥
ओ जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा,
मैंने आस की ज्योत जगाई,
मेरे नैनो में माँ है समाई,
मेरे सपने सच तू बना जा,
मेरी माँ को ले के आजा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा ॥
Read in More Languages:- hindiमैया का चोला है रंगला
- hindiमैया तेरे चरणों की
- hindiजयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन
- hindiतुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – भजन
- hindiमन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – आरती
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – भजन
- hindiमन की मुरादें, पूरी कर माँ – भजन
- hindiसर को झुकालो, शेरावाली को मना लो – भजन
- hindiहे माँ मुझको ऐसा घर दे – भजन
- hindiमन लेके आया, माता रानी के भवन में – भजन
- hindiमेरे मन के अंध तमस में – भजन
- hindiमाँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल – भजन
- hindiदे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now