॥ ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा – भजन ॥
ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है,
तुझसे कुछ नही छिपा है,
शंकरा भोलेनाथ भोलेनाथ,
ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है ॥
अंग विभूति गले रुंड माला,
शमशानों का वासी बड़ा दयाला,
गंगा किनारे डेरा ओ लागे,
नन्दी संग तेरे भैरव साजे,
ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है ॥
शरण तुम्हारे जो भी आता,
खाली हाथ कभी ना जाता,
कृपा करो दया करो,
हे शिव शंकर हे अभ्यंकर,
ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है ॥
ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है,
तुझसे कुछ नही छिपा है,
शंकरा भोलेनाथ भोलेनाथ,
ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है ॥
- kannadaಶಿವ ಅಮೃತವಾಣೀ
- gujaratiશિવ અમૃતવાણી
- teluguశివ అమృతవాణీ
- hindiशिव शंकर को जिसने पूजा – भजन
- hindiशिवजी सत्य है – भजन
- hindiचलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो – भजन
- hindiसुबह सुबह ले शिव का नाम – भजन
- hindiशिव का डमरू डम डम बाजे – भजन
- hindiशिव ही सत्य है, शिव ही सुन्दर – भजन
- hindiतेरे डमरू की धुन
- hindiमैं भोला पर्वत का
- hindiशंकर तेरी जटा
- hindiहर हर शंभू
- hindiमेरे भोले बाबा
- hindiशिव अमृतवाणी
Found a Mistake or Error? Report it Now
