॥ ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा – भजन ॥
ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है,
तुझसे कुछ नही छिपा है,
शंकरा भोलेनाथ भोलेनाथ,
ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है ॥
अंग विभूति गले रुंड माला,
शमशानों का वासी बड़ा दयाला,
गंगा किनारे डेरा ओ लागे,
नन्दी संग तेरे भैरव साजे,
ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है ॥
शरण तुम्हारे जो भी आता,
खाली हाथ कभी ना जाता,
कृपा करो दया करो,
हे शिव शंकर हे अभ्यंकर,
ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है ॥
ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है,
तुझसे कुछ नही छिपा है,
शंकरा भोलेनाथ भोलेनाथ,
ओ शंकरा मेरें शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है ॥
- hindiआज सोमवार है ये शिव का दरबार
- hindiआये है दिन सावन के
- hindiआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
- hindiआ रही है पालकी
- hindiअब दया करो हे भोलेनाथ
- hindiआयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- hindiआया पावन सोमवार
- hindiआओ आ जाओ भोलेनाथ
- hindiभक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला
- hindiबम बम भोले बोल योगिया
- hindiबोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो
- hindiबता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं
- hindiबम बम भोला, पहना सन्यासी चोला
- hindiबम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं
- hindiगलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है
Found a Mistake or Error? Report it Now
Download ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा - भजन MP3 (FREE)
♫ ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा - भजन MP3