|| ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है ||
मेरी जिंदगी में ग़मों का ज़हर है,
विष पीने वाले छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है ॥
ना तुमसा दयालु कोई और भोले,
ना तुमसा दयालु कोई और भोले,
जो ठुकरा के अमृत को पिए विष के प्याले,
लिया तीनों लोकों का भार अपने सर है,
विष पीने वाले छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है ॥
गरीबों का साथी ना बनता है कोई,
फ़साने भी उनके ना सुनता है कोई,
यहाँ फेर ली अपनों ने भी नजर है,
विष पीने वाले छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है ॥
बड़ी आस लेकर केतुमको पुकारा,
करदो दया मुझपे हूँ ग़म का मारा,
कहे सोनू होता ना मुझसे सबर है,
विष पीने वाले छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है,
मेरी जिंदगी में ग़मों का ज़हर है,
विष पीने वाले छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले छुपा तू किधर है ॥
- hindiआज सोमवार है ये शिव का दरबार
- hindiआये है दिन सावन के
- hindiआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
- hindiआ रही है पालकी
- hindiअब दया करो हे भोलेनाथ
- hindiआयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- hindiआया पावन सोमवार
- hindiआओ आ जाओ भोलेनाथ
- hindiभक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला
- hindiबम बम भोले बोल योगिया
- hindiबोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो
- hindiबता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं
- hindiबम बम भोला, पहना सन्यासी चोला
- hindiबम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं
- hindiगलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है
Found a Mistake or Error? Report it Now

