|| राधे पूछ रही तुलसा से ||
राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।
राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।
कहाँ तेरा ससुराल तुलसा,
कौन तेरे भरतार ।
राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।
नीलगगन हैं पिता हमारे,
भागीरथी हैं मात ।
वृंदावन ससुराल हमारी,
सांवरिया भरतार ।
राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।
बलदाऊ हैं जेठ हमारे,
मात यशोदा सास ।
नंद बाबा हैं ससुर हमारे,
ननद सुभद्रा मात ।
राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।
तुम तो राधे बगल विराजे,
सुबह सींचे सब नार ।
मेरे बिना हरि भावे ना भोग,
मेरी पड़े दरकार ।
राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।
हर की में पटरानी कुहाऊँ,
हरी मेरे धन भाग ।
यही है बहना परिचय मेरा,
हरी है मेरे सुहाग ।
राधे पूछ रही तुलसा से,
तुलसा कहाँ तेरा ससुराल ।
- sanskritश्रीराधाष्टकम्
- hindiआई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी
- hindiएक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे
- hindiछोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
- hindiअरे रे मेरी जान है राधा
- hindiहे करुणा मयी राधे, मुझे बस तेरा सहारा है
- hindiजिस देश में, जिस भेष में, जिस धाम में रहो
- hindiकैसे जिऊ मैं राधा रानी तेरे बिना
- hindiकभी भूलू ना.. मेरे राधा रमण
- hindiकरदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार
- hindiखुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का
- hindiकरुणामयी किरपामयी, मेरी दयामयी राधे
- hindiलाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है
- hindiमैं तो आई वृन्दावन धाम, किशोरी तेरे चरनन में
- hindiमेरी विनती यही है! राधा रानी
Found a Mistake or Error? Report it Now

