|| क्षिप्रा के तट बैठे है, मेरे भोले भंडारी ||
क्षिप्रा के तट बैठे है,
मेरे भोले भंडारी,
भोले भंडारी,
सबको दर्शन देते है,
शिव शम्भू त्रिपुरारी,
भोले भंडारी, भोले भंडारी ॥
ये है उज्जैनी के राजा,
इनकी शरण में तू आजा,
शिव जी ही पार करेंगे,
शिव जी के मन में समा जा,
तू शिव शिव रटता जा,
भोले को भजता जा,
तू इतना कहता जा,
भोले भंडारी, भोले भंडारी ॥
भोले भी कितने है भोले,
झोली वरदानो की खोले,
दानव हो या देवता हो,
शिवजी तो सबके ही होले,
भस्मासुर हो या रावण,
सबको है किया पावन,
शिव नाम बड़ा मनभावन,
भोले भंडारी, भोले भंडारी ॥
शिव जी का धाम निराला,
सुन्दर है शिव का शिवाला,
कैलाश है यही काशी,
उज्जैन मोक्ष देने वाला,
यहाँ कंकर कंकर बोले,
सब शंकर शंकर बोले,
हे गंगाधर भोले,
भोले भंडारी, भोले भंडारी ॥
क्षिप्रा का अमृत सा पानी,
कहे है भोले की कहानी,
शिव भक्तो का ये ठिकाना,
करते है तप ज्ञानी ध्यानी,
महाकाल का करलो ध्यान,
करलो इनका गुणगान,
कर देंगे ये कल्याण,
भोले भंडारी, भोले भंडारी ॥
क्षिप्रा के तट बैठे है,
मेरे भोले भंडारी,
भोले भंडारी,
सबको दर्शन देते है,
शिव शम्भू त्रिपुरारी,
भोले भंडारी, भोले भंडारी ॥
Read in More Languages:- hindiशिव का नाम लो
- hindiशिव सन्यासी से मरघट वासी से
- hindiशिव शंकर भोलेनाथ, तेरा डमरू बाजे पर्वत पे
- hindiशिव शंकर डमरू धारी, है जग के आधार
- hindiशिव शंकर तुम कैलाशपति
- hindiशिव स्तुति: आशुतोष शशांक शेखर
- hindiशिवजी से दिल लगा ले
- hindiशिवरात्रि की महिमा अपार
- hindiशिवरात्रि का त्यौहार है
- hindiश्री महाकाल ऐसा वरदान दो
- hindiशिव कैलाशो के वासी
- hindiशिव के रूप में आप विराजें, भोला शंकर नाथ जी
- hindiशिव में मिलना हैं
- hindiशिव पार्वती ने तुम्हे, वरदान दे दिया
- hindiशिव समा रहे मुझमें
Found a Mistake or Error? Report it Now