|| श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ||
श्री राधे गोविंदा,
मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है ॥
मोर मुकुट सर गल बन माला,
केसर तिलक लगाए,
वृन्दावन में कुञ्ज गलिन में सब को नाच नचाए ।
श्री राधे गोविंदा,
मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥
गिरिधर नागर कहती मीरा,
सूर को शयामल भाया,
तुकाराम और नामदेव ने विठ्ठल विठ्ठल गाया ।
श्री राधे गोविंदा,
मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥
नरसी ने खडताल बजा के
सांवरिया को रिझाया,
शबरी ने अपने हाथों से
प्रभु को बेर खिलाया ।
श्री राधे गोविंदा,
मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥
राधा शक्ति बिना ना
कोई श्यामल दर्शन पाए,
आराधन कर राधे राधे
काहना भागे आए ।
श्री राधे गोविंदा,
मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥
सिमरन का रस जिसको आया,
वो ही जाने मन में,
निराकार साकार होतरे
भगतों के आँगन में ।
श्री राधे गोविंदा,
मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥
श्याम सलोना कुंजबिहारी
नटवर लीलाधारी,
अन्तर्वासी हरिअविनाशी
लागे शरण तिहारी ।
श्री राधे गोविंदा,
मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ॥
श्री राधे गोविंदा,
मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है ॥
Read in More Languages:- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiभर दे रे श्याम झोली भर दे
- hindiतूने अजब रचा भगवान खिलौना मिट्टी का
- hindiघर घर बधाई बाजे रे देखो
- hindiकाली काली अलकों के फंदे क्यों डाले
- hindiराधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक
- hindiजरी की पगड़ी बांधे
- hindiजरा इतना बता दे कान्हा
- hindiमेरा आप की कृपा से
- hindiहाथी घोड़ा पाल की
- hindiतेरो लाल यशोदा छल गयो री – भजन
- hindiमोहन से दिल क्यों लगाया है
- hindiकाली कमली वाला मेरा यार है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
- hindiइतनी कृपा सांवरे बनाए रखना
Found a Mistake or Error? Report it Now