॥तरस रही है तेरे दरस को – भजन॥
तरस रही है तेरे दरस को,
कबसे मेरी नजरिया माँ,
कबसे मेरी नजरिया,
ओ शेरावाली ओ जोतावाली,
अब तो ले ले खबरिया,
तरस रही हैं तेरे दरस को,
कबसे मेरी नजरिया ॥
तेरे दर जो आए सवाली,
भर दी झोली जाए ना खाली,
आओ माँ मेरे सर से उतारो,
आओ माँ मेरे सर से उतारो,
पापों की भारी गठरिया,
तरस रही हैं तेरे दरस को,
कबसे मेरी नजरिया ॥
तू ही है ज्वाला तू ही है काली,
भक्तो की मैया सदा रखवाली,
दर दर भटके तेरे दरश को,
दर दर भटके तेरे दरश को,
भूली राह डगरिया,
तरस रही हैं तेरे दरस को,
कबसे मेरी नजरिया ॥
‘भक्तो जी मंडल’ तेरा पुजारी,
घर घर में ज्योत जगाए तुम्हारी,
तेरा ही गुणगान करे माँ,
तेरा ही गुणगान करे माँ,
‘लख्खा’ हर एक नगरीया,
तरस रही हैं तेरे दरस को,
कबसे मेरी नजरिया ॥
तरस रही है तेरे दरस को,
कबसे मेरी नजरिया माँ,
कबसे मेरी नजरिया,
ओ शेरावाली ओ जोतावाली,
अब तो ले ले खबरिया,
तरस रही हैं तेरे दरस को,
कबसे मेरी नजरिया ॥
- hindiजयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन
- hindiतुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – भजन
- hindiमन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – आरती
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – भजन
- hindiमन की मुरादें, पूरी कर माँ – भजन
- hindiसर को झुकालो, शेरावाली को मना लो – भजन
- hindiहे माँ मुझको ऐसा घर दे – भजन
- hindiमन लेके आया, माता रानी के भवन में – भजन
- hindiमेरे मन के अंध तमस में – भजन
- hindiमाँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल – भजन
- hindiदे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – भजन
- hindiमाँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now