Download HinduNidhi App
Misc

उठो सोने वालों सबेरा हुआ है – भजन

Utho Sone Walo Sabera Hua Hai Bhajan Hindi

MiscBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

॥उठो सोने वालों सबेरा हुआ है – भजन॥

उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ।
वतन के फकीरों का फेरा हुआ है ॥

उठो अब निराशा निशा खो रही है
सुनहली-सी पूरब दिशा हो रही है
उषा की किरण जगमगी हो रही है
विहंगों की ध्वनि नींद तम धो रही है
तुम्हें किसलिए मोह घेरा हुआ है

उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ॥

उठो बूढ़ों बच्चों वतन दान माँगो
जवानों नई ज़िंदगी ज्ञान माँगो
पड़े किसलिए देश उत्थान माँगो
शहीदों से भारत का अभिमान माँगो
घरों में दिलों में उजाला हुआ है ।

उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ॥

उठो देवियों वक्त खोने न दो तुम
जगे तो उन्हें फिर से सोने न दो तुम
कोई फूट के बीज बोने न दो तुम
कहीं देश अपमान होने न दो तुम
घडी शुभ महूरत का फेरा हुआ है ।

उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ॥

हवा क्रांति की आ रही ले उजाली
बदल जाने वाली है शासन प्रणाली
जगो देख लो मस्त फूलों की डाली
सितारे भगे आ रहा अंशुमाली
दरख़्तों पे चिड़ियों का फेरा हुआ है ।

उठो सोने वालों सबेरा हुआ है ॥

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
उठो सोने वालों सबेरा हुआ है - भजन PDF

Download उठो सोने वालों सबेरा हुआ है - भजन PDF

उठो सोने वालों सबेरा हुआ है - भजन PDF

Leave a Comment