|| एक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में ||
एक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – २
कर लो थोड़ा आराम, दासी की कुटिया में – २
तेरे लिए रघुवर, मैं वन में रहती हूँ – २
दुःख दर्द सभी सारे, हसकर के सहती हूँ – २
कब आओगे राघव – २, दासी की कुटिया में,
एक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – २
तेरे दरश को नैन, हर रोज तरसते हैं – २
तेरी याद में रघुवर, हर पल बरसते हैं – २
कब आओगे राघव – २, दासी की कुटिया में,
एक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – २
सारा जीवन बिता, अब सांस बची थोड़ी – २
फिर भी मेने रघुवर, ये आस नहीं छोड़ी – २
एक बार तो आओगे – २, दासी की कुटिया में,
एक बार तो आओ राम, दासी की कुटिया में – २
Read in More Languages:- hindiअयोध्या वही है, राम भी वही है – भजन
- hindiराम आ गए धन्य भाग सबरी मुस्काये – भजन
- hindiजनक दुलारी के जानकी प्यारी के – भजन
- hindiश्री राम की गली में तुम जाना – भजन
- hindiराम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे – भजन
- hindiहे मारुती सारी राम कथा – भजन
- hindiकाम होगा वही जिसे चाहोगे राम – भजन
- hindiआते जाते हुए गुनगुनाया करो – भजन
- hindiएक बार जो रघुबर की नजरो – भजन
- hindiमेरी नैया में लक्ष्मण राम – भजन
- hindiमै क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा – भजन
- sanskritश्री नामरामायणम्
- hindiकौशल्या दशरथ के नंदन – भजन
- hindiऔर भजले रे भाया – भजन
- hindiरामचंद्र कह गये सिया से – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now