हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे
तर्ज – हाल क्या है दिलों का ना
|| श्लोक ||
तेरी करुणा की घनी छाँव में,
जी लगता है,
सांवरे अब तो तेरे,
गाँव में जी लगता है,
अश्क रुकते नहीं,
आँखों में मेरी रोके से,
इनका तो बस,
तेरे पांवों में जी लगता है ||
हाथ कस के पकड़ ले,
मेरा सांवरे,
मैं छुड़ाना भी चाहूँ,
छुड़ाना सकूँ,
मेरी हार साँस पे,
श्याम लिख इस तरह,
मैं मिटाना भी चाहूँ,
मिटाना ना सकूँ,
हाथ कस के पकड ले,
मेरा सांवरे,
मैं छुड़ाना भी चाहूँ,
छुड़ाना सकूँ ||
मुझको लूटने का डर,
जग के मेले में है,
पाँच डाकू भी संतो के,
रेले में है,
ठगनी माया की,
मीठी सी बातो में मैं,
कभी आना भी चाहूँ तो,
आ ना सकूँ,
हाथ कस के पकड ले,
मेरा सांवरे,
मैं छुड़ाना भी चाहूँ,
छुड़ाना सकूँ ||
हाथ में तेरे जब तक,
मेरा हाथ है,
मुझको छुले कोई,
किसकी औकात है,
श्याम प्यारे तू,
सदा मेरे साथ है,
मैं भूलाना भी चाहूँ,
भुला ना सकूँ,
हाथ कस के पकड ले,
मेरा सांवरे,
मैं छुड़ाना भी चाहूँ,
छुड़ाना सकूँ ||
श्याम ‘संदीप’ को तू,
बना बांसुरी,
नाचू छम छम छमाछम,
सर किसी और दर पे,
कभी सांवरे,
मैं झुकना भी चाहूँ,
झुकाना सकूँ,
हाथ कस के पकड ले,
मेरा सांवरे,
मैं छुड़ाना भी चाहूँ,
छुड़ाना सकूँ ||
हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे,
मैं छुड़ाना भी चाहूँ,
छुड़ाना सकूँ,
मेरी हार साँस पे,
श्याम लिख इस तरह,
मैं मिटाना भी चाहूँ,
मिटाना ना सकूँ,
हाथ कस के पकड ले,
मेरा सांवरे,
मैं छुड़ाना भी चाहूँ,
छुड़ाना सकूँ ||
- hindiडाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजे – भजन
- hindiऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता – भजन
- hindiआ गया लो मेला मेरे श्याम का – भजन
- hindiदर्शन को तरसते है दो नैना ये बावरे – भजन
- hindiकुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiना डिस्को जाएंगे नया साल साँवरिया तेरे दर पे मनाएंगे – भजन
- hindiश्याम तुम्हारे नाम से बन जाते सब काम – भजन
- hindiजी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में – भजन
- hindiश्याम धणी तेरी इक नज़र से – भजन
- hindiनैन तेरे है कजरारे और घुंगराले बाल – भजन
- hindiकण कण में श्याम – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now