|| आते हैं हर साल नवरात्रे माता के – भजन ||
चैत महीना और अश्विन मे,
आते माँ के नवरात्रे,
मुँह माँगा वर उनको मिलता,
जो दर पर चल कर आते ॥
आए नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के,
मै पूजू हर बार नवरात्रे माता के ॥
पहले नवराते चैत री बीज,
माँ की ज्योत जगाओ,
दूजे नवराते मैया को,
प्यार के साथ मनाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
फिर तीजे नवरात मात की,
पूजा करते रहना,
जय माता दी जय माता की,
स्वास स्वास है कहना,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
चौथा नवराता फलदायक,
वेदों ने गुण गाया,
पंचम नवराते में पांडव,
माँ का भवन बनाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
षष्ठी की नवरात में ध्यानु,
माँ का दर्शन पाया,
लाज भगत की रख ली माँ ने,
अकबर का मान घटाया,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
सप्तमी के दिन सात देवियां,
भक्तो को वर देती,
रिद्धि सिद्धि के खोल भंडारे,
भक्तो के घर भरती,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
अष्टमी का दिन है प्यारा,
कन्या पूजन कर लो,
माँ गौरी का दर्शन करके,
खाली झोली भर लो,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
और नवमी के दिन में भक्तो,
माँ के दर्शन पाओ,
शीश झुका मैया के दर पे,
जय माता दी गाओ,
नवरात्रे माता के,
आए नवरात्रे माता के,
आते है हर साल नवराते माता के,
आए नवरात्रे माता के,
जय हो नवरात्रे माता के ॥
- hindiमैया का चोला है रंगला – नवरात्रि माता के भजन
- hindiओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना – नवरात्रि माता के भजन
- hindiआ मां आ तुझे दिल ने पुकारा – नवरात्रि माता के भजन
- hindiये मैया मेरी है, सबसे बोल देंगे हम – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी मैया जी कर दो नज़र – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiचौसठ जोगनी रे – नवरात्रि माता के भजन
- hindiअंगना पधारो महारानी – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे दरबार में मैया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे दर पे ओ मेरी मैया – नवरात्रि माता के भजन
- sanskritभोर भई दिन चढ़ गया – नवरात्रि माता के भजन
- hindiतेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमैं बालक तू माता – नवरात्रि माता के भजन
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – नवरात्रि माता के भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – नवरात्रि माता के भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now