॥अपनी शरण में रखलो मां – भजन॥
छोड़ के सारे जग को आये,
तेरी शरण में माँ,
अपनी शरण में रखलो माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
शेरोवाली मैया तेरे,
भवन की शोभा न्यारी,
बीच गुफा में बैठी मैया,
लगती प्यारी प्यारी,
गंगा की धरा बहती है,
तेरे चरण में माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
कोई चढ़ावे सुआ चोला,
कोई चढ़ावे चुनरी,
सोने का कोई छतर चढ़ावे,
कोई चढ़ावे मुंदरी,
ना छोटा ना बड़ा है,
कोई तेरी नज़र में माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
शेरोवाली मैया मेरी,
सब पे करुणा करती,
जो भी आये मनसा लेकर,
मनसा पूरी करती,
‘चंद्र’ को भी अपने चरणों का,
दास बना लो माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
छोड़ के सारे जग को आये,
तेरी शरण में माँ,
अपनी शरण में रखलो माँ,
अपनी शरण में रखलो मां,
मेरी माँ मेरी माँ,
भोली माँ मेरी माँ ॥
- hindiवो है जग से बेमिसाल सखी – भजन
- hindiसज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी – भजन
- hindiटूटी टपरिया मेरी माँ गरीब घर आ जाना – भजन
- hindiतुमको तुम्हारे बेटे पुकारे – भजन
- hindiमैया तेरे चरणों की – भजन
- hindiभक्तों को दर्शन दे गई – भजन
- hindiओ जंगल के राजा – भजन
- hindiकभी फुर्सत हो तो जगदम्बे – भजन
- hindiहे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम – भजन
- hindiबेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए – भजन
- hindiसावन की बरसे बदरिया – भजन
- hindiबेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ – भजन
- hindiचलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – भजन
- hindiआ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now
