॥ डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी – भजन ॥
डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,
जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥
ध्यान में ये बैठा रखे सबकी खबर है,
भक्तो पे रखता ये अपनी नज़र है,
भक्तो पे जान लुटाए मेरा जोगी,
भक्तो पे जान लुटाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥
मेवा नहीं मांगे पकवान नहीं मांगे,
महल अटारी आलिशान नहीं मांगे,
भक्ति से खुश हो जाए मेरा जोगी,
भक्ति से खुश हो जाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥
शिव से है मिलना तो जानले ये रस्ता,
भोले भाले भक्तो के दिल में ये बसता,
भक्तो का दिल ना दुखाए मेरा जोगी,
भक्तो का दिल ना दुखाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥
इसके इशारे पे जग सारा डोले,
ॐ की ध्वनि सारा ब्रम्हांड बोले,
मधुर लीला दिखलाए मेरा जोगी,
मधुर लीला दिखलाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,
जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,
डम डम डमरू बजाये मेरा जोगी ॥
- hindiश्री वैद्यनाथाष्टकम्
- kannadaಶಿವ ಅಮೃತವಾಣೀ
- gujaratiશિવ અમૃતવાણી
- teluguశివ అమృతవాణీ
- hindiशिव शंकर को जिसने पूजा – भजन
- hindiशिवजी सत्य है – भजन
- hindiओ शंकरा मेरे शिव शंकरा – भजन
- hindiचलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो – भजन
- hindiसुबह सुबह ले शिव का नाम – भजन
- hindiशिव का डमरू डम डम बाजे – भजन
- hindiशिव ही सत्य है, शिव ही सुन्दर – भजन
- hindiतेरे डमरू की धुन
- hindiमैं भोला पर्वत का
- hindiशंकर तेरी जटा
- hindiहर हर शंभू
Found a Mistake or Error? Report it Now
