|| एक नजर कृपा की कर दो ||
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
दासी की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
Read in More Languages:- hindiराधा कौन से पुण्य किए तूने
- hindiकिशोरी कुछ ऐसा
- hindiराधा बनकर देखो
- hindiजय राधा माधव
- sanskritश्रीराधाष्टकम्
- hindiसरर लेवे रे सबड़को मारो सांवरो – भजन
- hindiतैनू रोज बुलावेंगे – भजन
- hindiप्रभु नाम में क्या बंदिश – भजन
- hindiगिरधर मेरे मौसम आया – भजन
- hindiमत मारो श्याम पिचकारी – भजन
- hindiरंग बरसे नाचे कृष्ण मुरारी – भजन
- hindiमेरो खोय गयो बाजूबंद – भजन
- hindiराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी – भजन
- hindiकंकरिया से मटकी फोड़ी – भजन
- hindiश्याम के बिना तुम आधी – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now