।। हे माँ मुझको ऐसा घर दे – भजन ।।
हे माँ मुझको ऐसा घर दे,
जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो।
हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ।
इक कमरा जिसमे तुम्हारा
आसन माता सजा रहे,
हर पल हर छिन भक्तो का
वहां आना जान लगा रहे।
छोटे बड़े का माँ उस घर में
एक सामान ही आदर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो॥
॥ हे माँ मुझको ऐसा घर दे…॥
इस घर से कोई भी खाली
कभी सवाली जाए ना,
चैन ना पाऊं तब तक दाती
जब तक चैन वो पाए ना।
मुझको दो वरदान दया का,
तुम तो दया का सागर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो॥
हे माँ मुझको ऐसा घर दे,
जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो।
हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ।
- hindiजयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन
- hindiतुने मुझे बुलाया शेरा वालिये – भजन
- hindiमन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती – आरती
- hindiमेरी माँ के बराबर कोई नहीं – भजन
- hindiमन की मुरादें, पूरी कर माँ – भजन
- hindiसर को झुकालो, शेरावाली को मना लो – भजन
- hindiमन लेके आया, माता रानी के भवन में – भजन
- hindiमेरे मन के अंध तमस में – भजन
- hindiमाँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल – भजन
- hindiदे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ – भजन
- hindiजिनका मैया जी के चरणों से संबंध हो गया – भजन
- hindiबारिशों की छम छम में – भजन
- hindiमाँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी – भजन
- hindiनौ दिन का त्यौहार है आया – भजन
- hindiचलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now