|| काली काली अलकों के फंदे क्यों डाले ||
काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
|| दोहा ||
मेरा एक नज़र तुझे देखना,
किसी बंदगी से कम नहीं,
करो मेरा शुक्रिया मेहरबां,
तुझे दिल में हमने बसा लिया,
आप इस तरह से होश,
उड़ाया ना कीजिये,
यूँ बन संवर के सामने,
आया ना कीजिये ॥
काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
सितमगर हो तुम खूब पहचानते है,
तुम्हारी अदाओ को हम जानते है,
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
ये रंगीले नैना तुम्ही को मुबारक,
ये मीठे मीठे बैना तुम्ही को मुबारक,
हमारी तरफ से निगाहे हटाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
संभालो जरा ये पीताम्बर गुलाबी,
ये करता है दिल में हमारे खराबी,
जो तेरा हुआ उसको क्या कोई संभाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
जहाँ तुमने चेहरे से पर्दा हटाया,
वही अहले दिल को तमाशा बनाया,
बनाले बावरी को अब अपना बनाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥
काली काली अलको के फंदे क्यू डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥
- hindiश्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है
- hindiपकड़ लो हाथ बनवारी
- hindiभर दे रे श्याम झोली भर दे
- hindiतूने अजब रचा भगवान खिलौना मिट्टी का
- hindiघर घर बधाई बाजे रे देखो
- hindiराधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक
- hindiजरी की पगड़ी बांधे
- hindiजरा इतना बता दे कान्हा
- hindiमेरा आप की कृपा से
- hindiहाथी घोड़ा पाल की
- hindiतेरो लाल यशोदा छल गयो री – भजन
- hindiमोहन से दिल क्यों लगाया है
- hindiकाली कमली वाला मेरा यार है
- hindiबांके बिहारी की देख छटा
- hindiइतनी कृपा सांवरे बनाए रखना
Found a Mistake or Error? Report it Now