|| महाकाल नाम जपिये, झूठा झमेला ||
महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
दोहा – तेरी मंजिल तो यही थी,
मगर जिंदगी गुजर गयी आते आते,
पर क्या पाया तूने इस ज़माने में,
तेरे अपनों ने ही आग लगा दी,
तुझे जाते जाते ॥
इस काया का है भाग भाग,
बिन पाया नही जाता,
कर्म बिना नसीब,
तोड़ फल खाया नही जाता,
महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
इस जगत सराए में,
मुसाफिर रहना दो दिन का,
क्यों व्यर्था करे गुमान,
मुरख इस धन और दौलत का,
ना ही भरोसा रे पल का,
यूँ ही मर जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
राम नाम के आलसी,
और भोजन के होशियार,
तुलसी ऐसे जिव को,
बार बार धिक्कार,
राम नाम जपले रे बंदी,
यही साथ जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
दुःख में सुमिरन सब करे,
और सुख में करे ना कोय,
जो सुमिरन सुख में करे,
तो दुःख काहे का होय,
महाकाल नाम जपिए,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
माया मरी ना मन मरा,
मर मर गया शरीर,
आशा तृष्णा ना मरी,
कह गए दास कबीर,
खाली हाथ आया रे बन्दे,
खाली हाथ जाएगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन की जिन्दगी है,
दो दिन का मेला ॥
- hindiआज सोमवार है ये शिव का दरबार
- hindiआये है दिन सावन के
- hindiआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
- hindiआ रही है पालकी
- hindiअब दया करो हे भोलेनाथ
- hindiआयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- hindiआया पावन सोमवार
- hindiआओ आ जाओ भोलेनाथ
- hindiभक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला
- hindiबम बम भोले बोल योगिया
- hindiबोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो
- hindiबता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं
- hindiबम बम भोला, पहना सन्यासी चोला
- hindiबम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं
- hindiगलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है
Found a Mistake or Error? Report it Now