|| मन बस गयो नन्द किशोर बसा लो वृन्दावन में ||
मन बस गयो नन्द किशोर,
अब जाना नहीं कही और,
बसा लो वृन्दावन में,
बसा लो वृन्दावन में ॥
सौप दिया अब जीवन तोहे,
रखो जिस विधि रखना मोहे,
तेरे दर पे पड़ी हूँ सब छोड़,
अब जाना नहीं कही और,
बसा लो वृन्दावन में,
बसा लो वृन्दावन में ॥
चाकर बन कर सेवा करुँगी,
तेरे दरश करुँगी उठ भोर,
अब जाना नहीं कही और,
बसा लो वृन्दावन में,
बसा लो वृन्दावन में ॥
अरज़ मेरी मंजूर ये करना,
वृन्दावन से दूर ना करना,
कहे मधुप हरी जी हाथ जोड़,
अब जाना नहीं कही और,
बसा लो वृन्दावन में,
बसा लो वृन्दावन में ॥
मन बस गयो नन्द किशोर,
अब जाना नहीं कही और,
बसा लो वृन्दावन में,
बसा लो वृन्दावन में ॥
- hindiमैं ढूँढता तुझे था – प्रार्थना
- hindiलड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा
- hindiलागी लागी है लगन म्हाने श्याम नाम की
- hindiमाखन खा गयो माखनचोर
- hindiमन चल रे वृन्दावन धाम
- hindiमन के मंदिर में प्रभु को बसाना
- hindiमैया मोरी मैं नहिं माखन खायो
- hindiमैया री मैया एक खिलौना दिलवा दे
- hindiमन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है
- hindiमन नो मोरलियो रटे
- hindiमनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन
- hindiमैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन
- hindiमैं तो बन के दुल्हन आज सजी
- hindiमत घबरा मन बावरे
- hindiमैं तो अपने मोहन की प्यारी
Found a Mistake or Error? Report it Now