|| मेरे बाबा मेरे महाकाल: शिव भजन ||
देवों के महादेव है कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,
दुनिया की बुरी नजरों से,रखते मेरा ख्याल,
मेरे बाबा मेरे भोले,
मेरे महाकाल ॥
विनती यही है बाबा कृपा बनाए रखना,
मतलब की है यह दुनिया यहां कोई नहीं अपना,
माता पिता तुम ही हो मैं हूं तुम्हारा लाल,
मुझको गले लगा कर रखना मेरा ख्याल,
मेरे बाबा मेरे भोले,
मेरे महाकाल ॥
झूठी है सारी दुनिया सच्चा है तेरा द्वारा,
तेरे सिवा ए बाबा कोई नहीं हमारा,
आए जो कोई संकट तो देना उसे टाल,
पल पल गिराती दुनिया बस लेना तू संभाल,
मेरे बाबा मेरे भोले,
मेरे महाकाल ॥
तुमने दिया है जीवन तुमने दी जिंदगानी,
तुमसे जुड़ी हुई है मेरी ये सब कहानी,
दर्शन को तेरे बाबा तरसे ये तेरा लाल,
स्वामी हो सारे जग के शम्बू बड़े दयाल,
मेरे बाबा मेरे भोले,
मेरे महाकाल ॥
- hindiआज सोमवार है ये शिव का दरबार
- hindiआये है दिन सावन के
- hindiआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
- hindiआ रही है पालकी
- hindiअब दया करो हे भोलेनाथ
- hindiआयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- hindiआया पावन सोमवार
- hindiआओ आ जाओ भोलेनाथ
- hindiभक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला
- hindiबम बम भोले बोल योगिया
- hindiबोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो
- hindiबता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं
- hindiबम बम भोला, पहना सन्यासी चोला
- hindiबम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं
- hindiगलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है
Found a Mistake or Error? Report it Now

