Download HinduNidhi App
Shri Ram

मेरे दिन बंधू भगवान रे – भजन

Mere Deen Bandhu Bhagwan Re Bhajan Hindi

Shri RamBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

मेरे दिन बंधू भगवान रे

मेरे दिन बंधू भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना |
मेरे दिन बंधू भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना ||

मेरी साँस चले ना पावा,
ना जिव्हा चले ना गाना,
मेरा जिव चले भगवान तो तुम,
शिव जी बनकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना ||

गुजरू जब में गुलजारी,
ये दुनिया रहे ना सारी,
गुजरू जब में गुरुदेव तो तुम,
सतगुरु बनकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना ||

चलने की हो तैयारी,
तब घोडा मिले ना गाड़ी,
मेरी शैया छूटे घनश्याम तो तुम,
नैया लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधू भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना ||

यमदूत बनाये बंदी,
और काया होगी गन्दी,
जब जाऊँ में शमशाम तो तुम,
नंदी लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना ||

जब आये मरण का मौका,
कही हो ना जाये धोका,
मेरे ज्ञान के दाता गुरुदेव रे तुम,
कोई नौका लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना ||

मेरे दिन बंधू भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना |
मेरे दिन बंधू भगवान रे,
गरुड़ पर चढ़कर आ जाना ||

Read in More Languages:

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
मेरे दिन बंधू भगवान रे - भजन PDF

Download मेरे दिन बंधू भगवान रे - भजन PDF

मेरे दिन बंधू भगवान रे - भजन PDF

Leave a Comment