|| तेरे डमरू की धुन ||
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी मुक्ति को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा में नहाने को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मंदिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में भक्ति है,
उसी भक्ति को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूँ,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूँ ॥
Read in More Languages:- hindiश्री वैद्यनाथाष्टकम्
- kannadaಶಿವ ಅಮೃತವಾಣೀ
- gujaratiશિવ અમૃતવાણી
- teluguశివ అమృతవాణీ
- hindiशिव शंकर को जिसने पूजा – भजन
- hindiशिवजी सत्य है – भजन
- hindiओ शंकरा मेरे शिव शंकरा – भजन
- hindiचलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो – भजन
- hindiसुबह सुबह ले शिव का नाम – भजन
- hindiशिव का डमरू डम डम बाजे – भजन
- hindiशिव ही सत्य है, शिव ही सुन्दर – भजन
- hindiमैं भोला पर्वत का
- hindiशंकर तेरी जटा
- hindiहर हर शंभू
- hindiमेरे भोले बाबा
Found a Mistake or Error? Report it Now