Download HinduNidhi App
Misc

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे – भजन

Agar Nath Dekhoge Avgun Humare Bhajan Hindi

MiscBhajan (भजन संग्रह)हिन्दी
Share This

॥अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे – भजन॥

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥

हमारे लिए क्यों देर किए हो,
हमारे लिए क्यों देर किए हो,
गणिका अजामिल को पल में उबारे,
गणिका अजामिल को पल में उबारे,

अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥

पतितो को पावन करते कृपानिधि,
पतितो को पावन करते कृपानिधि,
किए पाप है इस सुयश के सहारे,
किए पाप है इस सुयश के सहारे,

अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥

माना अगम है अपावन कुटिल है,
माना अगम है अपावन कुटिल है,
सबकुछ है लेकिन प्रभु हम तुम्हारे,
सबकुछ है लेकिन प्रभु हम तुम्हारे,

अगर नाथ देखोंगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ॥

Found a Mistake or Error? Report it Now

Download HinduNidhi App
अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे - भजन PDF

Download अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे - भजन PDF

अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे - भजन PDF

Leave a Comment