|| हे भोले बाबा हे भंडारी ||
हे भोले बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा,
डमरू वाला दीनदयाला,
डमरू वाला दीनदयाला,
ध्यान धरूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे ध्यान धरूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥
जीवन से तुम दुःख के कांटे,
शंकर अब मिटा दो,
मैं भी हंसना गाना चाहूँ,
सुख के फूल खिला दो,
हे महादेवा हाथ जोड़ के,
हे महादेवा हाथ जोड़ के,
वंदन करूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे वंदन करूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥
मारग से फिरूं भटका भटका,
राह सही दिखला दो,
रस्ता मुश्किल धुंधली मंजिल,
ज्ञान का दीप जला दो,
उमापति महाकाल महेश्वर,
उमापति महाकाल महेश्वर,
दास रहूं तेरा,
ओ शम्भू मेरे दास रहूं तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥
जीवन का आधार तू ही है,
तू ही मेरा सहारा,
प्यारा लगता बाबा मुझको,
चौखट तेरा द्वारा,
गंगाधर मेरे शिव शंकर,
गंगाधर मेरे शिव शंकर,
बालक हूँ मैं तेरा,
ओ शम्भू मेरे बालक हूँ मैं तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥
हे भोले बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा,
डमरू वाला दीनदयाला,
डमरू वाला दीनदयाला,
ध्यान धरूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे ध्यान धरूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥
- hindiआज सोमवार है ये शिव का दरबार
- hindiआये है दिन सावन के
- hindiआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
- hindiआ रही है पालकी
- hindiअब दया करो हे भोलेनाथ
- hindiआयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- hindiआया पावन सोमवार
- hindiआओ आ जाओ भोलेनाथ
- hindiभक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला
- hindiबम बम भोले बोल योगिया
- hindiबोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो
- hindiबता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं
- hindiबम बम भोला, पहना सन्यासी चोला
- hindiबम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं
- hindiगलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है
Found a Mistake or Error? Report it Now

