|| आओ आ जाओ भोलेनाथ ||
आओ आ जाओ भोलेनाथ,
तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
जागु दिन और रात,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ ॥
हे शिव शंकर हे प्रलयंकर,
हे जग के रखवाले,
तेरे बिना मेरी कौन सुनेगा,
तेरे बिना मेरी कौन सुनेगा,
दर्दे दिल की बात,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ ॥
मन पंछी बैचेन दरश बिन,
अब तो दरश दिखाओ,
अखियाँ ऐसे बरस रही है,
अखियाँ ऐसे बरस रही है,
सावन की बरसात,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ ॥
विष पिए खुद अमृत बांटे,
तुम सम कोई ना दानी,
‘रामा’ दया की भिक्षा मांगे,
‘रामा’ दया की भिक्षा मांगे,
रख दो सिर पर हाथ,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ ॥
आओ आ जाओ भोलेनाथ,
तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
तेरे ख़यालों में खोया रहूं मैं,
जागु दिन और रात,
आओ आ जाओं भोलेनाथ,
आओ आ जाओ भोलेनाथ ॥
- hindiआज सोमवार है ये शिव का दरबार
- hindiआये है दिन सावन के
- hindiआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
- hindiआ रही है पालकी
- hindiअब दया करो हे भोलेनाथ
- hindiआयो आयो रे शिवरात्रि त्योहार
- hindiआया पावन सोमवार
- hindiभक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला
- hindiबम बम भोले बोल योगिया
- hindiबोली गौरी सुनो भोला, बात मेरी ध्यान से सुनलो
- hindiबता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं
- hindiबम बम भोला, पहना सन्यासी चोला
- hindiबम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं
- hindiगलियां जरा सजा दो, महाकाल आ रहे है
- hindiदूल्हा बने भोलेनाथ जी हमारे
Found a Mistake or Error? Report it Now